अलीराजपुर- विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की विशेष पहल पर अलीराजपुर जिले के ऐसे मतदाता जो जिले से बाहर अन्य जिलों एवं राज्यों में पलायन पर गए है उन्हें मतदान दिवस पर मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विशेष काॅल सेंटर स्थापित किया गया है। स्वीप गतिविधियों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने तथा जिले में मतदान प्रतिशत बढाने की दृष्टि से अलीराजपुर जिले के करीब 81 हजार से अधिक मतदाता जो जिले से बाहर पलायन पर है उन्हें मतदान दिवस पर मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल प्रारंभ की गई है। अलीराजपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र 191 अलीराजपुर एवं विधानसभा क्षेत्र 192 जोबट की ग्राम पंचायतों के ऐसे मतदाता जो जिले से बाहर गुजरात राज्य के छोटा उदयपुर, द्वारका, मोरबी, बड़ौदा, अहमदाबाद, राजकोट, हलोल, गोंडल, भावनगर, कच्छ भुज, अमरेली, पोरबंदर, नोसारी, गांधीनगर, जूनागढ़, दाहोद, अंकलेश्वर, अंजार, राजस्थान के कोटा, जयपुर, महाराष्ट्र के मुंबई, सोनगिरी, अमरावती, नागपुर, नंदुरबार, नासिक, पालघर, धुलिया, कर्नाटक के बैगलोर, दमन दीव आदि स्थानों पर पलायन पर गए है। ऐसे समस्त मतदाताओं का ग्राम वार चिन्हांकन करते हुए सूची तैयार की जाकर ऐसे समस्त पलायन पर गए मतदाताओं से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जाकर उन्हें मतदान दिवस पर मतदान हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसमें जोबट विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के करीब 63 हजार 205 एवं अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के करीब 17 हजार 887 कुल करीब 81 हजार 92 ऐसे मतदाता जो पलायन पर गए हुए है। पलायन पर गए इन समस्त मतदाताओं से संपर्क करते हुए 17 नवंबर 2023 को वे मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उक्त काॅल सेन्टर में 27 कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो आगामी 17 दिनों तक प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पलायन पर गए इन मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित करेंगे। उक्त काॅल सेन्टर की माॅनिटरिंग हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी भी बनाए गए है।निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार हमारा लक्ष्य है कि जिले में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों वार पलायन पर गए मतदाताओं की सूची तैयार की जाकर ऐसे समस्त मतदाताओं से संपर्क किया जाकर उन्हें मतदान हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। पलायन पर गए जिन भी मतदाताओं से काॅल सेन्टर के माध्यम से संपर्क हुआ मतदाताओं ने सकारात्मक जवाब दिया है। हमारा लक्ष्य है जिले के अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें।