अलीराजपुर – निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी कक्ष (एमसीएमसी) स्थापित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने आज मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी कक्ष (एमसीएमसी) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एमसीएमसी कक्षा में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित होने वाले न्यूज चैनल्स की माॅनिटरिंग की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उक्त कक्ष में तैनात कर्मचारियों से जानकारी ली। यहां उन्होंने प्रिन्ट मीडिया मॉनिटरिंग एवं दस्तावेजीकरण का अवलोकन किया। उन्होंने एमसीएमसी कक्ष में तैनात कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्ट, नियमित मॉनिटरिंग हेतु कर्मचारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने पेड न्यूज की मॉनिटरिंग एवं निर्वाचन आयोग को प्रतिदिन की रिपोर्टिंग की भी जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, रिटर्निंग आॅफिसर अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रषिक्षण नोडल श्री एसआर यादव, डिप्टी कलेक्टर एवं पोस्टल बेलेट नोडल अधिकारी श्री जीपी अग्रवाल, सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री मनीष गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।