अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने जिला निर्वाचन कार्यालय अलीराजपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला स्तरीय काॅल सेंटर, जिला स्तरीय शिकायत कॉल सेन्टर का निरीक्षण करते हुए वहां तैनात कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्वाचन संबंधित कार्यों की जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, रिटर्निंग ऑफिसर अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रषिक्षण नोडल श्री एसआर यादव, डिप्टी कलेक्टर एवं पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी श्री जीपी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।