अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने मतदाता जागरूकता महा रैली में बडी संख्या में सम्मिलित होने पर स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों, विभिन्न समाज एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण, सदस्यों, अधिकारी-कर्मचारीगण, मीडिया, आंगनवाडी कार्यकर्ता, कोटवार सहित इस आयोजन को सफल बनाने वाले समस्त व्यक्तियों, संस्थाओं आदि का आभार व्यक्त करते हुए स्वीप गतिविधियों को प्रभावी तरीके से जन मानस तक पहुंचाने के प्रयासों को बल देने की बात करते हुए जिले के समस्त मतदाताओं से 17 नवंबर 2023 को अपने मतदाताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया।