अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी जमा करने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रषिक्षण शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने सभी को संबोधित किया। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी जमा करने संबंधित आवश्यक सावधानियां रखना आवश्यक है। मतदान दलों को व्यवस्थित सामग्री का वितरण हो तथा सामग्री जमा करने के समय सामग्री व्यवस्थित तरीके से सामग्री जमा की जाए इसके लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों एवं मार्गदर्शन संबंधित प्रषिक्षण को बेहतर तरीके से प्राप्त करें। उन्होंने मतदान दलों को दी जाने वाली सामग्री वितरण की तैयारियों और प्रबंधों का भी जायजा लिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री एसआर यादव, रिटर्निंग ऑफिसर अलीराजपुर श्री तपीस पांडे सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply