अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्षन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल श्री अभिषेक चौधरी के दिषानिर्देषन में जिला स्वीप आइकाॅन श्री सुधीर जैन द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम लक्ष्मणी में विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता के तहत प्रेरित किया गया। उन्होंनेे विद्यार्थियों को मतदान का महत्व समझाकर उन्हें अपने परिवार, मोहल्ले एवं ग्राम के मतदाताओं को 17 नवंबर 2023 को अपने मतदाधिकार के उपयोग हेतु प्रेरित किया। श्री जैन ने मतदान के महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए सभी को प्रोत्साहित किया कि अपने घर परिवार के परिजनों माता-पिता, भाई-बहन, भाई-भाभी, दादा-दादी इत्यादि के साथ ही पड़ोस व मोहल्ले आदि के लोगो को सभी को मतदान एवं मतदाता जागरूकता प्रयासों हेतु प्रोत्साहित करें। मतदान हमारा कर्तव्य और राष्ट्रीय के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। श्री जैन इस अवसर पर विद्यार्थी छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम को शिक्षक श्री चौहान ने भी संबोधित किया। इस आयोजन में विद्यालय के विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री डी एस बामनिया, वीरेंद्र जमरा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply