अलीराजपुर – निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के दिशा निर्देशन में 80 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदान हेतु विधानसभा वार दल रवाना किये गए। 191 अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु 7 दल 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र हेतु 10 दल रवाना किये गए। 1607 80 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं से उक्त दल 9 नवंबर 2023 तक निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मताधिकार के उपयोग की प्रक्रिया सुनिश्चित कराने की कार्रवाई करेंगे। आज शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर परिसर पर शासकीय कर्मचारी एवं बनाए गए फेसिलिटेशन सेंटर एवं पीवीसी सेंटर के माध्यम से डाक मतपत्र से मताधिकार की व्यवस्था विधानसभा वार की गई। कडे सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान दलों ने उक्त प्रक्रिया को संपन्न कराने की कार्रवाई कराई।