अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी के दिशा निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयेाजन किया जा रहा है। म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएम श्री मुकेष शिंदे ने बताया आजीविका मिशन के समूहों से जुडी महिलाएं गांव-गांव में मतदाता जागरूकता प्रयासों को बल दे रही है। मतदान के लिए जन जागरूकता प्रयासों को करते हुए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता रैली, समूह सदस्य स्वयं मतदान करने का संकल्प लेकर अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे है। ग्राम स्तर पर महिलाए मानव श्रृंखला बनाकर युवा, बुजुर्ग, महिला एवं पुरूष मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयासों को बल दे रहे है। वहीं विभाग का जिला स्तरीय एवं मैदानी स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मतदाताओं को 17 नवंबर 2023 को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे है। मतदाता जागरूकता गतिविधियों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के लिए तथा मतदान प्रतिषत को बढाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। समूह से जुडी महिलाओं के प्रयासों में ग्राम स्तर पर अन्य महिलाएं, ग्रामीण, युवा भी सम्मिलित हो रहे है।