अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी के दिशा निर्देशन में जिले में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं के मतदान हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। अलीराजपुर जिले के ऐसे मतदाता जो गुजरात के विभिन्न शहरों एवं औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के लिए पलायन पर गए है, ऐसे मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अलीराजपुर जिला प्रशासन द्वारा गुजरात के 8 जिलों में विशेष दल भेंजे गए। उक्त अधिकारियों के दल को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल श्री अभिषेक चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने समस्त दल के अधिकारियों को सौपे गए दायित्व के बारे में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने गुजरात के विभिन्न जिला कलेक्टरगण को पत्र के माध्यम से आह्वान किया है कि गुजरात जिला प्रशासन अलीराजपुर जिले के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करें तथा अलीराजपुर से मतदाता जागरूकता हेतु भेजे गए दल को मतदाताओं को प्रोत्साहित करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि अलीराजपुर जिला प्रशासन द्वारा भेज गए दल के अधिकारीगण गुजरात के विभिन्न जिलों में अलीराजपुर जिले के मतदाताओं को 17 नवंबर 2023 को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य करेंगे। गुजरात के विभिन्न जिलों में भेजे गए अधिकारियों के दल में डीडीए कृषि श्री सज्जनसिंह चौहान को राजकोट, डीडीए आत्मा श्री डीएस मौर्य को भरूच, डीडी उद्यानिकी श्री कैलाश चौहान को अंकलेश्वर, डीडीए पशुपालन श्री जीएस सोलंकी को सूरत, उपायुक्त सहकारिता श्री जीएस सोलंकी भुज, श्रम निरीक्षक श्री राहुल मुवेल जामनगर, श्री रघुनाथ जमरा कच्छ, कृषि वैज्ञानिक डाॅ. आर के यादव को भेजा गया है।