अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने शासकीय महाविद्यालय परिसर अलीराजपुर स्थित मतदान सामग्री वितरण स्थल की व्यवस्थाओं और प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने 191 अलीराजपुर एवं 192 जोबट विधानसभा वार मतदान दलों को सामग्री वितरण, प्रेक्षक बैठक स्थल, आरओ बैठक स्थल, मेडिकल टीम बैठक स्थल, परिवहन स्थल, पेयजल, अनाउंसमेंट व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, रिटर्निंग आफिसर अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, रिटर्निंग आफिसर जोबट श्री वीरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री योगेन्द्र मौर्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply