अलीराजपुर – गायत्री गोपाल गौशाला ट्रस्ट जोबट द्वारा आयोजित गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने गौ माता का पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने गोवंश की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने गोवंश और कृषि भूमि की उर्वरा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गोवंश के महत्व पर विस्तार पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने गोवंश का पूजन किया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार की ओर से कलेक्टर डाॅ. बेडेकर का पुष्पमाला एवं शाल से सम्मान किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के वरिष्ठजन श्री शिवनारायण सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठ जन एवं सदस्यगण आदि उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply