सोनू सालवी /जोबट

जोबट ।। वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई ने समाज के कैलेंडर का विमोचन किया। सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजेश जी जैन ने बताया कि इस कैलेंडर में वर्ष भर में होने वाले त्योहारों की जानकारी के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश में वैश्य समाज के अलग-अलग घटक दलों की जानकारी, प्रत्येक इकाई के सदस्यों की जानकारी, पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हैं।

विमोचन के मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश जी जैन ने बताया कि आगामी 2024 के जनवरी महीने मे जिला बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी सदस्य पदाधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में प्रदेश नेतृत्व द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी संगठन की सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए पूरे जिले में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा कैलेंडर को प्रत्येक तहसील इकाई तक भेजने के लिए टीम तैयार की, जो तहसील इकाई में संपर्क कर प्रत्येक सदस्य तक कैलेंडर पहुंचाने का कार्य करेगी।

वैश्य समाज जिला अध्यक्ष राजेश जेन, जिला उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, हरिओम वाणी महामंत्री, प्रदीप जैन तहसील अध्यक्ष,ओमप्रकाश धनलाल राठौर,संरक्षक राजेंद्र टवली, वैश्य समाज के सदस्य महेंद्र जैन, जिला संगठन मंत्री शिल्पेश अगाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुसूया सोमानी, वह अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।

Share.
Leave A Reply