अलीराजपुर – कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि लंबित कार्यों का समय सीमा में निराकरण करते प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए किए आमजन को गैस सिलेण्डर समय पर मिले। अनावश्यक परेशानी नहीं उठानी पडे। खाद्य विभागीय अमला नियमित मॉनिटरिंग करें। आमजन को अनावश्यक परेशान करने वालों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। राजस्व अधिकारीगण द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। कोताही करने वालों पर कार्रवाही सुनिश्चित की जाए। लंबित समयावधि पत्रों का निराकरण करने में कोताही बरतने पर श्रम विभाग अधिकारी एवं एलडीएम को शोकाज नोटिस के निर्देश जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply