अलीराजपुर – मध्यप्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री नागर सिंह चौहान ग्राम छकतला में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छकतला के वार्षिक उत्सव में सम्मिलित हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करते हुए अपने विद्यालय, परिवार, ग्राम जिले और प्रदेश का नाम रौशन करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। वर्तमान में परीक्षाएं नजदीक है बडा लक्ष्य केंद्रित करते हुए केवल अपनी परीक्षाओं पर ध्यान दें। उन्होंने कहा परीक्षा की तैयारी बगैर घबराए और डर के करें। पूर्ण आत्मविश्वास के साथ तैयारी करें। उन्होंने बच्चों का प्रोत्साहन करते हुए कहा परीक्षा एक पड़ाव है, मंजिल अभी बहुत दूर है। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों से कहा बच्चों को परीक्षा की तैयारियों हेतु प्रोत्साहित करने की बात कही। श्री चौहान ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने से क्षेत्र का विकास हो रहा है। गरीब के बच्चे कड़ी मेहनत से पढाई करके बडे बडे पदों को सुशोभित कर रहे है। कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विक्रम सिंह भयडिया सहित अन्य गणमान्य जन, स्कूली स्टाफ एवं बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थीगण आदि उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply