अलीराजपुर । कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने बताया की हरदा में हुए हादसे के मद्देनजर जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी को विस्फोटक अधिनियम के तहत आतिशबाजी के क्रय विक्रय एवं भंडारण के दौरान अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा सुनिश्चित किए जाने वाले सुरक्षा मापदंड एवं अवैध विस्फोटक भण्डारण व विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम चलाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर डाॅ बेडेकर के नेतृत्व में मुख्यालय समेत जिले के समस्त अनुभागों में सघन जांच अभियान संचालित हुआ। कलेक्टर डाॅ. बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने अलीराजपुर मुख्यालय के राक्सा क्षेत्र में स्थित दुकान एवं जोबट के भीलखेडी ग्राम में दुकान एवं गोदाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को डाॅ बेडेकर ने नियमानुसार कार्यवाही एवं अनियमितता पाए जाने पर मामला कायम करने के निर्देश दिये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अलीराजपुर, कट्टीवाडा तपीश पाण्डे, जोबट अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वीरेन्द्र सिंह, सोण्डवा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व योगेन्द्र मोर्य, चन्द्रशेखर आजाद नगर सखाराम यादव सहित संबंधित तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन का अमला भी मौजूद था।

Share.
Leave A Reply