अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले की खनिज एवं राजस्व शाखा द्वारा संयुक्त कार्यवाही अवैध परिवहन एवं उत्खनन के विरूद्ध की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी सतीश नागले द्वारा बताया गया कि कलेक्टर डॉ. बेडेकर से प्राप्त निर्देशानुसार जनवरी 2024 में राजस्व एवं खनिज अमले द्वारा कुल 15 प्रकरणों में अधिरोपित कर 55 लाख से अधिक की राशि शासन को जमा कराई गई । उन्होने बताया कि माह जनवरी 2024 में अवैध परिवहन करते हुए 07 डम्पर , 04 ट्रेक्टर ट्राली एवं अवैध उत्खनन करते हुए 1-1 पोकलेन मशीन व जेसीबी मशीन ,03 डम्पर जप्त किये गये। जिले के प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध वर्ष 2023-24 में अब तक कुल 97 प्रकरण अधिरोपित कर 2 करोड़ 61 लाख 85 हजार 54 रू की राशि शासन को जमा की जा चुकी । उन्होने बताया कि जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।