रिपोर्टर@सोनू सालवी

अलीराजपुर। देश में हर साल रक्त की कमी के चलते लाखों लोगो की असमय मौत हो जाती है, लेकिन समाज में कुछ ऐसे लोग भी है जो दूसरे के सुख दुख में भागीदार बनने के लिए हमेशा तत्पर रहते है।
एक ऐसे ही एक रक्त वीर समाज सेवी और भीमा नायक रक्त दूत समूह के संस्थापक भूपेंद्र बामनिया जिन्होंने शनिवार रात्रि करीब 1 बजे डही (धार) निवासी दंपती की 7 दिन की पुत्री को रक्तदान के रूप में 9 वी बार रक्तदान किया।
गौरतलब है की भूपेंद्र बामनिया इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में भीमा नायक रक्तदुत समूह को संचालित करते है। और लोगो को प्रत्साहित कर रहे है। साथ ही अपने मित्र अनिल रावत के साथ नवोदय प्रवेश हेतु बच्चो को निशुल्क ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करते हैं।

Share.
Leave A Reply