सोंडवा । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के आदेशानुसार थाना सोंडवा स्थित फ़ायरिंग रेंज पर बी एल अटोदे उपपुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा की उपस्थिति में रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा के द्वारा इकाई अलीराजपुर के विभिन्न थानों में पदस्थ आरक्षक ,प्रधान आरक्षकों कों वार्षिक चांदमारी का प्रशिक्षण दिया गया । यह वार्षिक चांदमारी ऑटोमैटिक वैपन 5.56 इंसास और 7.62 एसएलआर तथा 303 रायफल द्वारा दिया जा रहा है ,जिसमें आज दिनांक को विभिन्न थानों के 60 पुलिस कर्मचारियों द्वारा वार्षिक चांदमारी की गई । सउनि एवम् उससे ऊपर की रैंक के आधिकारियों को ऑटोमैटिक स्मॉल वैपन से फ़ायरिंग कराई जायेगी। यह वार्षिक चांदमारी आगामी एक सप्ताह तक निरंतर जारी रहेगी।

Share.
Leave A Reply