अलीराजपुर । कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन से सीएम हेल्पलाइन से संबंधित समस्त प्रकार की शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें। बैठक में कलेक्टर डाॅ बेडेकर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों द्वारा राजस्व वसूली कार्य की सराहना करते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुरूप राजस्व वसूली लक्ष्यों को तय समय अवधि में किए जा रहा है। उन्होने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसी प्रकार से आगे भी निरंतर कार्य कर शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। डाॅ. बेडेकर ने खाद्य विभाग को पीडीएस द्वारा खाद्यान्न वितरण की नियमित माॅनिटरिंग के लिए निर्देष दिए। समस्त राजस्व व खाद्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में संचालित समस्त गैस एजेंसिया व गैस भंडारण के सुरक्षा मापदंडों की लगातार जांच करे व किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले गैस एजेंसी संचालक पर तत्काल कार्रवाई सुनिष्चित करें। कलेक्टर डाॅ बेडेकर ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में आंगनवाड़ी के निर्माण कार्यों का भैतिक सत्यापन करें और संबंधित एजेंसी से निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करवाए। समयावधि बैठक में कलेक्टर डाॅ बेडेकर ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर खाद्य विभाग के जेएसओ, विद्युत विभाग के डीई एवं निर्देश के बावजूद समय पर कार्य नहीं होने पर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तपीस पांडे, योगेंद्र मौर्य, वीरेंद्र सिंह बघेल, डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सीजी गोस्वामी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि मिश्रा समेत समस्त सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित थे।