अलीराजपुर । अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन कलेक्टर जनसुनवाई कक्ष में हुआ। इस जनसुनवाई में कुल 17 विभिन्न प्रकार की शिकायत पत्र प्राप्त हुए। इस जनसुनवाई में आवेदक श्री प्रतिक यादव ने बताया कि शासन की मंशानुरूप लाडली लक्ष्मी योजना के तहत उसकी पुत्री को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उसे लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लाभ दिलाया जावे । अपर कलेक्टर श्रीमती चैहान ने उक्त आवेदन महिला बाल विकास अधिकारी को जाच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में आवेदक श्री रमेश पिता लक्ष्मण ग्राम अमनकुआ ने आवेदन देकर बताया की ग्राम अमनकुआ में ग्रीष्म कालीन समय में ग्रामीणों व जानवरों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है । इस ग्राम में पानी के लिए बोरवेल खनन किया जाए। उक्त आवेदन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को सौंप कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए । जनसुनवाई में जमीन विवाद, लंबित पेंशन प्रकरण स्वीकृति, नाली निर्माण, तालाब गहरीकरण, आदि के आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री सीजी गोस्वामी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि मिश्रा समेत विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।