अलीराजपुर । माँ नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में 15 एवं 16 फरवरी को श्री बैद्यनाथ धाम ग्राम ककराना तहसील सोण्डवा में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर ने नर्मदा जयंती के दौरान होने वाली कई गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोण्डवा श्री योगेन्द्र मौर्य को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि माँ नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में चुनरी यात्रा एवं होने वाले भण्डारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि उक्त समिति द्वारा केवल चयनित स्थानों पर ही भंडारे के लिये टेंट लगायें जाए एवं संबंधित समिति को निर्देश देकर यह सुनिश्चित करे की कार्यक्रम से संबंधित सभी प्रकार की व्यवस्था तय समय में पूर्ण की जाए ताकि कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले भक्तजनों एवं आम नागरिकों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पडे।