अलीराजपुर । कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश अनुसार समयबद्ध तरीके से राशन को आम जन को वितरण करने की दिशा में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा अवश्या की रिपोर्ट पर अनुविभागीय अधिकारी जोबट वीरेन्द्र सिंह द्वारा दिनांक 13 फरवरी 2024 तक शून्य वितरण होने से 5 राशन की दुकानों की औचक जांच कराई गई। जाँच उपरांत 4 राशन वितरण की दुकान यथा बड़ी खट्टाली, कनवाडा, उबगारी एवं कुण्डलवासा पर कंट्रोल आर्डर 2015 की धारा 16 एवं 17 के तहत वितरण में लापरवाही करने पर 5000-5000 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

Share.
Leave A Reply