अलीराजपुर। कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर ने जिले में बिक रहे मिलावटी व गुणवत्ताविहीन खाद्य व पेय पदार्थो की रोकथाम करने के लिए निर्देश दिए। निर्देश के परिपालन में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा तहसील सोण्डवा के ग्राम छकतला एवं तहसील जोबट में निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने छकतला व जोबट में खाद्य व पेय पदार्थों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पेय पदार्थों की जांच करने के लिए सैंपल लिए गए। इसके साथ ही उनके द्वारा अवधि समाप्त होने वाले पेय पदार्थों को जब्त किया गया । उन्होंने बताया कि कलेक्टर डॉ बेडेकर के निर्देशानुसार इस तरह की कार्यवाही सम्पूर्ण जिले में चलाई जाएगी व दोषी पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

Share.
Leave A Reply