रिपोर्टर – सोनू सालवी

जोबट। आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह से मंदिरों में भक्तो का तांता लगा रहा जो देर रात तक जारी रहेगा। इस बीच इस पावन पर्व पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं जोबट विधायक सेना महेश पटेल सपरिवार जोबट के ग्राम उंडारी में स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे।

जहां पर ग्रामीणों के संग ढोल मांदल पर गैर निकाली। वही कार्यकर्ताओ के साथ महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद लेकर जिले वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। जिसके बाद पटेल परिवार ग्राम झोतराड़ा अमंकुआ पहुंचे जहा महादेव के दर्शन किए।

इस अवसर पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता आराम पटेल, विधायक प्रतिनिधि मोनू बाबा, भूरू अजनार, भंगु अजनार सरपंच, पुष्पराज पटेल, सोनू वर्मा,अभिषेक शर्मा, जीतू अजनार, लक्की राठौड़, नानू भाई, लईक भाई, हरीश भाई, कालू भाई ,पिंटू भाई अम्नकुआं सरपंच सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply