अलीराजपुर।। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि अलीराजपुर की सीमा गुजरात राज्य के जिला छोटा उदयपुर एवं दाहोद से लगती है तथा महाराष्ट राज्य के सीमा जिला नन्दुरबार से नर्मदा नदी का करीबन 50 किमी तक का क्षेत्र लगता है, उक्त नदी मार्ग से असामाजिक तत्वों के द्वारा अवैध शराब का परिवहन पर नजर रखें जानें के उददेश्य से अलीराजपुर पुलिस के द्वारा पहली बार 2 बोट की व्यवस्था की गई है, जिसमें 2 बोट टीमों के द्वारा दिन-रात की सिफ्ट में पेट्रोलिंग की जा रही है।

अलीराजपुर पुलिस टीम के द्वारा संपूर्ण जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। 15 इण्टर स्टेट एवं 8 अंतरजिला चेक पोस्टों के माध्यम से लगातार वाहन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है। हर आने-जाने वालो पर नजर रखी जा रही है। चुनाव पूर्व तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में अलीराजपुर पुलिस के द्वारा 8 थाना क्षेत्रों में फ्लैग मॉर्च भी किया गया है, जिससे असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया जा सके। चुनाव हेतु सुरक्षा व्यवस्था- सभी अधि/कर्म को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

कुल- 610 मतदान केन्द्र है, जिसमें से 110 क्रिटीकल मतदान केन्द्र है। इन मतदान केन्द्रों पर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार फोर्स डिप्लायमेण्ट प्लॉन के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था लगाई जायेगी। सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला पुलिसबल-478, कोटवार-674, जिला होमगार्ड-88, एसएएफ- 1 कंपनी का स्थानीय बल एवं बाहर से प्राप्त बल मे 3 कंपनियां केन्द्रीय सुरक्षा बल, एसएएफ-2 कंपनी, सागर जिला पुलिस बल 180, 160 होमगार्ड, 200 रेल्वे पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगा। 64 सेक्टर पुलिस मोबाईल, 12 क्यूआरटी टीमें भी चुनाव के दौरान तैनात रहेगी। 1 प्लाटून सीआरपीएफ कंपनी का बल इव्हीएम सुरक्षा मे 24 घण्टें तैनात रहेगा।

Share.
Leave A Reply