अलीराजपुर । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जोबट विरेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि उदयगढ़ ब्लॉक के ग्राम कुंडलवासा में सैकु पिता रत्न सिंह के घर में बिती रात में अग्नि दुर्घटना हो गई थी। जिसके कारण पशु धन एवं घर में रखा सामान जल गया था। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के संज्ञान में यह जानकारी आने पर तत्काल पीड़ित को रेडक्रॉस के माध्यम से 50 हजार की तत्काल सहायता संबंधित के घर भेजी। यह राशि राजस्व अमले द्वारा संबंधित के घर जाकर सौंपी गई।