अलीराजपुर 23 जून 2024 । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अलीराजपुर श्री तपीस पांडे ने बताया कि राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 जिले में दिनांक 23 जून को आयोजित हुई । जिला प्रशासन द्वारा मुख्यालय 04 परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया गया। प्रथम सत्र समय 10 बजे से 12 बजे तक षा.कन्या उच्चतर विद्यालय बहारपुरा अलीराजपुर में कुल 350 में से 256 उपस्थित रहे 94 अनुपस्थित रहें , षा. उ.मा.वि बोरखड में 400 मे से 281 उपस्थित रहे 119 अनुपस्थित रहे , सरप्रताप शा.उमा.वि में 450 मे से 333 उपस्थित रहे 117 अनुपस्थित रहे , शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर में 293 मे से 203 उपस्थित रहे 90 अनुपस्थित रहे । इस प्रकार से जिले आयोजित इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1493 थी जिसमें से 1073 परीक्षार्थियों ने भाग लिया 420 अनुपस्थित रहेइस प्रकार से द्वितीय सत्र समय दोपहर 2ः15 बजे से 4ः15 बजे तक षा.कन्या उच्चतर विद्यालय बहारपुरा अलीराजपुर में कुल 350 में से 249 उपस्थित रहे 101 अनुपस्थित रहें , षा. उ.मा.वि बोरखड में 400 में से 272 उपस्थित रहे 128 अनुपस्थित रहे , सर प्रताप शा.उमा.वि में 450 मे से 327 उपस्थित रहे 123 अनुपस्थित रहे , शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर में 293 मे से 201 उपस्थित रहे 92 अनुपस्थित रहे । इस प्रकार से जिले आयोजित इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1493 थी जिसमें से 1049 परीक्षार्थियों ने भाग लिया 444 अनुपस्थित रहे ।

Share.
Leave A Reply