आलीराजपुर। आदिवासी बाहुल्य जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहा चरित्र शंका में एक विवाहिता को उसके पति और दो देवर ने लाठियों से बर्बरतापूर्वक पीटा। इस दौरान गांव के लोग तमाशबीन बने रहे। वही किसी ने घटना का वीडियो बनाकर इसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल होते ही वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपित पति और दो देवरों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना गत बुधवार की बताई जा रही है। जिले के सोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम दरखड़ निवासी महिला सेमली थाना अपने मायके जा रही थी। इस दौरान उसके देवर ने उसे रोक लिया तथा चरित्र शंका को लेकर आरोप लगाए। जिसके बाद महिला का पति और एक अन्य देवर भी मौके पर आ गए और पीड़िता को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। वही एक ग्रामीण ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में आरोपित लाठी से महिला को पीटते तथा अपशब्द कहते नजर आ रहे है। इस दौरान गांव के लोग तमाशबीन बने रहे। घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अपने मायके पहुंची। वही अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेकर सोरवा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने महिला के पति और दो देवरों के खिलाफ धारा 354,354 (क) 341,294,506,34 आईपीसी में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। वही आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता के दो बेटे तथा एक बेटी है।

Share.
Leave A Reply