अलीराजपुर। (सोनू सालवी) मंगलवार को जिलाधीश अलीराजपुर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्‍यास के द्वारा गौवंश के परिवहन को रोकने हेतु जिले के ग्राम ककराना एवं आकडिया का दौरा किया गया।

उक्‍त दोनों अधिकारीगण द्वारा स्‍थानीय ग्रामवासियों, दुकानदारों एवं नाविकों की बैठक ली गई जिसमें इनके द्वारा सभी को बताया गया की नावों के माध्‍यम से किसी भी तरह का गौवंश परिवहन होने की सूचना मिलने पर सख्‍त कार्यवाही की जावेगी। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि सभी नाविकों का स्‍थानीय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) एवं थाना प्रभारी द्वारा सत्‍यापन कर परिचय पत्र प्रदान किया जायेगा । इनके द्वारा नाविकों को निर्देश दिए गए कि उनके नावों का उपयोग वह लोग व्‍यक्तियों को लाने-ले जाने के लिए एवं माल को ढोने के लिए कर सकते हैं, किन्‍तु यदि किसी अवैध व‍स्‍तु जैसे अवैध शराब एवं गौवंश आदि का परिवहन करना वर्जित हैं । इसकी सूचना मिलने पर संबंधित नाव के जप्ति की कार्यवाही एवं नाविकों या इसके साथ जुडे हुए लोगो पर सख्‍त कार्यवाही कि जावेगी।

उपरोक्‍त‍ दोनो स्‍थानो पर एक सूचना पटल भी लगाया गया है, जिस पर सभी जिला स्‍तर के अधिकारियों एवं स्‍थानीय अधिकारियों के दूरभाष नम्‍बर है जिस पर यह भी बताया गया है कि गौवंश एवं अवैध शराब परिवहन करने वालो की सूचना देने वाले का नाम गुप्‍त रखा जावेगा।

Share.
Leave A Reply