अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आज उचित मूल्य दुकानों के सेल्समैन  की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया । इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी खाद्य श्री जीपी अग्रवाल , कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री रामा अवास्या , सुश्री सुनीता मसराम समेत जिले के समस्त 298 दुकान के सेल्समैन उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने दुकानवार एवं वितरण प्रतिशत वार समस्त दुकानों की समीक्षा की । इस दौरान उन्होने 50 प्रतिशत से कम वितरण करने वालों के खिलाफ शौकाज पत्र जारी करने के निर्देश दिए साथ ही 70 से 80 प्रतिशत वितरण करने वाले सेल्समेन को माह खत्म होने के पूर्व शत प्रतिशत वितरण करने के निर्देश दिए । उन्होने समस्त खाद्य वितरण प्रणाली से जुड़े कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की समस्त खाद्य वितरण दुकान प्रति दिन खुले ताकि यहां के ग्रामीणों को अनाज वितरण किया जा सके । उन्होने स्पष्ट तौर पर निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के कई क्षेत्रों से सामग्री कम मिलने , दुकान रोज समय पर न खुलने , पात्रता अनुसार अनाज प्राप्त नहाने आदि प्रकार की शिकायतें प्राप्त होती है। समय पर यहॉ के निवासियों को अनाज न देने की स्थिति मे संबंधित के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी । इसलिए सभी सेल्समेन ध्यान रखें शासन की हितग्राही मूलक योजना से कोई ग्रामीण वंचित न रहे साथ पात्रता अनुसार वितरण करें ।

उन्होने समस्त सेल्समेन को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में ई केवायसी की स्थित काफी निराशा जनक है सेल्समेन द्वारा ई केवायसी के कार्य में रुचि नहीं ली जा रही जिसके के कारण ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है और उन्हे पात्रता अनुसार वितरण नहीं हो पा रहा जिससे यहां के ग्रामीण राशन से वंचित प्राप्त नहीं कर पा रहे है। आगामी दिवसों में ई केवाईसी के कार्य के योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर समस्त संबंधित दुकानों के ग्रामीणों की ई केवाईसी करें। उन्होने समस्त सेल्समैनों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी दिवसों में तहसीलदार एवं पटवारियों के माध्यम से आप लोगों पर नजर रखी जाएगी साथ ही उनसे प्रतिवेदन लिया जाएगा की संबंधित क्षेत्र की दुकाने  रोज खुल रही है या नहीं । शिकायत  प्राप्त होने पर संबंधित के खिलाफ दंडात्मक  कार्यवाही कर दुकान वापस ली जाएगी ।  

Share.
Leave A Reply