अलीराजपुर 2

अलीराजपुर। गत दिवस महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना से संबंधित प्रगति एवं कार्य योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया । इस बैठक में प्रभारी सहायक संचालक श्रीमती हिमानी राठौड़ ने बताया की जिले में संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की जानकारी दी। साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने के जिला अधिकारी को क्षेत्रवार दायित्व सौंपे गए एवं मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत फॉस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप योजना की भी जानकारी दी गई । करे। इस दौरान उन्होने बताया प्रत्येक विकासखण्ड से  शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में कक्षा 10 एवं 12 बोर्ड परीक्षा में विकासखण्डवार टॉप 10 छात्राओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाना है ।    
  इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने समस्त योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की साथ ही संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के वर्ष 2024- 25 के अंतर्गत मासिक गतिविधियों को संबंधित अधिकारियों द्वारा आयोजित करे साथ ही स्कूल एवं कॉलेज में भी इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर जागरूकता लाने का प्रयास करे। जिले के शेष बचे हितग्राहियों को मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत फॉस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप योजना के तहत बच्चों को भी चिन्हित करे लाभ देने का प्रयास करें। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिन बालिकाओं को सम्मानित किया जाना है उन बालिकाओं की विकासखंडवार सूची तैयार कर संबंधित विभाग को उपलब्ध कराए।

Share.
Leave A Reply