अलीराजपुर । हायर सेकेण्डरी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिऐ जानकारी देकर उनको जागरुक किया जाऐ ताकि वे सही समय पर कालेज में प्रवेष लेकर होने वाली समस्याओं से बच सके एवं अपने उज्जवल भविष्य के अपने रास्ते प्रष्ष्स्त कर सके । इस हेतु बच्चों से सतत संपर्क भी किया जाए । यह विचार जोबट एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ने कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापक एवं अनुविभाग के सभी हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य तथा मण्डल संयोजक जोबट एवं उदयगढ हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में व्यक्त किये । इस दौरान उन्होने अनुभाग के सभी कॉलेजों में उच्च शिक्षा के लिए शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलवाने हेतु निर्देशित किया । वर्ष 2023-24 में विकास खण्ड में कुल 800 बच्चों ने हायर सेकेंडरी की परीक्षा उत्र्तीण की है । इस हेतु पी.जी. कॉलेज से डॉ. जी.एल.चैहान प्राध्यापक मो.नंबर 97559 29970 नोडल अधिकारी प्रवेश के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही समस्त प्राचार्य गणों को निर्देशित भी किया गया कि, वे अपने स्कूलों में एक नोडल शिक्षक नामांकित कर सभी उत्तीर्ण तथा पूरक उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश दिलवाने में सहायता करेंगे।
इस दौरान बैठक में प्राचार्य पी.जी.कॉलेज डॉ.सखाराम भूरिया, डॉ.जी.एल.चौहान प्राध्यापक, अरविन्द बघेल प्राचार्य उत्कृष्ट जोबट सहित अनुभाग के सभी हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य तथा मण्डल संयोजक जोबट एवं उदयगढ उपस्थित रहे।
उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए बच्चों को करें प्रेरित-एसडीएम श्री विरेन्द्र सिंह बघेल
Related Posts
Add A Comment