@ सोनू सालवी
अलीराजपुर । नर्सिंग भर्ती घोटाला एवं पेपर लीक मामले को लेकरमध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार मंजू डावर को ज्ञापन सोपकर मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री के इस्तीफा की मांग की । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, कांग्रेस नेता खुर्शीद अली दीवान, कैलाश चौहान, मदन डावर, तरुण मंडलोई, कमलेश पचाया, धनसिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
क्या है ज्ञापन मे
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंप गए ज्ञापन में बताया गया किमप्र में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता संबंधी बड़ा घोटाला हुआ है, जिसमें अस्तित्व् विहीन नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता एवं नसिंग कॉलेज से संबंधित छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड किये जाने की घटना विस्तृत रूप से उजागर हुई है, जिसमें प्रदेश के लाखों छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ हैं, उक्त नर्सिंग घोटाले में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के कार्यकाल की घटनाऐं उजागर हुई है, इसके लिये मंत्री श्री सारंग सीधे-सीधे जिम्मेदार है, लेकिन दुभाग्यपूर्ण है मंत्री विश्वास सारंग आज भी अपने पद पर काबिज है, उपरोक्त नर्सिंग कॉलेज घोटाला छात्रछात्राओं के भविष्य को अंधकारमय करने के लिये चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव मोहम्मद सुलेमान, तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरवड़े सहित कई अन्य अधिकारीयों, कर्मचारीयों की संलिप्तता उजागर हो रही है. ऐसीस्थिति में प्रदेश के छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त है।मप्र की भाजपा सरकार देश के प्रतिभाशाली चिद्यार्थीयों के साथखुलेआम खिलवाड़ कर रही है, वर्तमान में नीट परीकषा में 720 अंक में से 720 अंकलाना असंभव है। आज देश के बच्चे अपना भविष्य सवारने के लिये रात -दिनपढाई कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है। शिक्षा माफियाओं के द्वारा भाजपासरकार के सत्ताधारी नेताओं से मिलकर युवाओं कै भविष्य को चौपट कर रहे है,स्थिति में जो प्रतिभाशाली युवा युव्तियाँ, जिन्हें अपनी प्रतिभा परपर पूण भरोसारहता है, वह शिक्षा माफियाओं के कृत्य के कारण अपने अंक नहीं ला पाते है, ऐसीस्थिति में कई युवाओं को आत्महत्या करने के लिये बाध्य होना पड़ता है, जिसरसेसनके परिवारों को गहरा सदमा लेगता है।भाजपा सरकार की देखरेख में जो युवाओं के भविष्य के साथ घृणिता कार्य किया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करती है। अतः महामहिम आपसे निवेदन है कि प्रदेश में हुये नर्सिंग घोटाले जैसे कलक की सम्पूर्ण जॉच कराकर कार्यवाही की जावे एवं जॉँच पूर्ण होने से प्रथम दृष्टया अपराध में संलिप्त प्रतीत हो रहे प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग तथा अधिकारी, कर्मचारीयों को तत्काल निलंबित कर जॉँच कार्यवाही क़ृराई जावे एवं मंत्री विश्वास सारंग को तत्काल मंत्री पद से बखास्त किया जावे।