@सोनू सालवी
अलीराजपुर। जनजाति विकास मंच तत्वाधान में जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया है जिसमें 10वीं और 12वीं में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर जनजाति गौरव पत्रिका का विमोचन भी किया गया। जिसमें कई महापुरुषों और जिले के प्रमुख व्यक्ति जिन्होंने जिले का नाम रोशन किया है, उनका उसमें उल्लेख किया गया है। अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर काँलेज आँडिटोरियम मे जनजाति विकास मंच के द्वारा अलीराजपुर और कट्ठीवाड़ा विकास खंड के विभिन्न 52 विद्यालयो के उन प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया। जो सर्वश्रेष्ठ एंकर प्राप्त किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ.अभय अरविंद बड़ेकर रहे जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत ही जीवन है और इसका कोई अंत नहीं है आज विद्यार्थियों के हाथ में टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से विद्यार्थी कहां से कहां पहुंच सकते और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने हेतू उन्हे प्रेरणा दी है साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा स्तर कम नहीं है लेकिन उसे ओर बेहतर बनाने की जरूरत है इसलिए यहां के विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने हेतु उन्होंने जिले के महापुरुषों के उदाहरण भी दिये।
निरंतर स्कूल में अध्ययन में रुचि रखने के साथ ही सामाजिक गतिविधि और महापुरुषों का अध्ययन करने हेतु उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता कैलाश अमलियार जनजाति विकास मंच प्रांत प्रमुख ने कहा हम भारतीय हैं इसलिए भारत माता की जय घोष को शेर की दहाड़ की तरह करने की बात करते हुए उन्होंने रामायण काँल के अनेक उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया और श्रेष्ठ पद माता-पिता के अलावा श्रेष्ठतम पद गुरु का बताया , क्योंकि शिक्षा में महत्वपूर्ण पद गुरु को दिया है। गुरुकुल अंग्रेजों के आने से पहले ही भारत में हजारों गुरुकुल आश्रम थे इसलिए भारत विश्वगुरु कहलाता था। उन्होंने आज के विद्यार्थियों से आव्हान करते हुए कहा कि जो ज्ञान हमारे माता-पिता, गांव के प्रमुखों के पास है वह सर्वश्रेष्ठ है और उसे प्राप्त करने के साथ अध्ययन करने की जरूरत बताई है। चूकिं उनके पास खगोलीय शास्त्रीय ज्ञान है। इस मौके पर कार्यक्रम में सहायक आयुक्त संजय परवाल ओर सीआरपीएफ से सेवानिवृत हुए अंतर सिंह कनेश ने भी अपना विचार रखा।
जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान अलीराजपुर और कट्ठीवाड़ा विकासखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे जिन्हें मंच की ओर से सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रतीक चिन्ह और प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मान किया साथ ही विद्यालय को क्रांतिकारी छितू किराड का चित्र भी भेंट किया। जिसे स्कूलों में स्थापित करने हेतू प्रदान किया। जनजाति गौरव पत्रिका का विमोचन अतिथियों के द्वारा किया गया और सभी को वितरण भी की गई। इस मौके पर सम्मान होने वाले सभी विद्यार्थियों ने हौसला उपजाई करते हुए खुशी जाहिर की है और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान यहां पर अन्य सामाजिक संगठनों के प्रमुख लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर जनजाति विकास मंच जिलाध्यक्ष राजेश डुडवे, प्रवीन चौहान, कैलाश जमरा, कादू सिहं डुडवे, विनय चौहान, नरेश सोलंकी, कलसिह किराड, गजेन्द्र डावर आदि का विशेष योगदान रहा। स्वागत भाषण राजेश डुडवे ने दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला टोली के कैलाश जमरा ने किया और आभार कादू सिह डुडवे ने माना।