@ सोनू सालवी

अलिराजपुर। जिला पुलिस कण्ट्रोल रूम में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को उनके थाने में लंबित अपराध , चालान, मर्ग व शिकायतों का त्वरित निराकरण करने तथा लंबित खात्मा व खारजी को माननीय न्यायालय में पेश करने हेतु चल रहे विशेष अभियान की समीक्षा कर उनके त्वरित निराकरण हेतु निर्देश जारी किये गए ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 1 जुलाई से लागु नवीन आपराधिक अधिनियमों तथा गुड सेमरेटीन योजना का जन सामान्य के मध्य अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हेतु साप्ताहिक हाट बाज़ार में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में रोड पर पत्थरबाजी की घटित घटनाओं को रोकने की दृष्टि से जोबट अनुभाग के थाना क्षेत्रो में नवीन सायंकालीन गश्त को प्रारम्भ करते हुए 06 नये सेक्टर निर्धारित कर 06 मोबाइल प्रारम्भ की गई है तथा जोबट अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को गश्त का पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया है।
क्राइम मीटिंग में अति. पुलिस अधीक्षक, sdop जोबट / अलीराजपुर , Dsp महिला सेल व जिले के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।

Share.
Leave A Reply