@सोनू सालवी
अलिराजपुर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा शुरु की गई गुड सेमेरिटन योजना में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओ में गंभीर घायलो को तत्काल उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस अलीराजपुर एवं जिले के समस्त थाना क्षैत्रों में दिनांक 01.07.2024 से चलाये जा रहे विशेष अभियान “ बनिये किसी की जिदंगी का गुड सेमेरिटन योजना” के तहत ऐसे नेक व्यक्ति को पुरस्कार दिया जाता है, जिसमें किसी घातक सड़क दुर्घटना के पीड़ित की जान तत्काल सहायता प्रदान करके तथा दुर्घटना के गोल्डन आँवर के भीतर उसे अस्पताल/ट्राँमा केयर सेंटर पहुँचाकर बचाई हो। प्रत्येक नेक व्यक्ति को पुरस्कार की राशि प्रति घटना 5,000/- होगी । इस योजना के तहत यातायात पुलिस द्वारा लगातार जिले के संपुर्ण हाट-बाजारो, सार्वजनिक स्थान, स्कूलों- काँलेजों एवं शहरों एवं कस्बो के मुख्य चौराहो पर आम-जन को उक्त योजना के प्रति जागरुक किया जा रहा है और लोगो से अपिल की जा रही है कि सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी कभी भी घटित हो सकती है, तो प्रत्येक व्यक्ति का मानवता के नाते भी यह दायित्व बनता है कि वह सड़क दुर्घटनाओं में पीडितो कि उचित मदद कर एक नेक व्यक्ति बनने का प्रयास करे। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे उक्त अभियान में जिले के समस्त थानो द्वारा जागरुकता कार्यक्रम कराये जा रहे है, जो आगामी समय में भी निरन्तर जारी रहेगें ।