@सोनू सालवी
अलिराजपुर। दिनांक 06.07.2024 की रात्रि में अवैध शराब की सूचना मिलने पर निरीक्षक शिवराम तारोले थाना प्रभारी कोतवाली अलीराजपुर के निर्देशन में उनि रविन्द्र प्रताप दांगी, सउनि प्यारेलाल यादव, प्रधान आरक्षक रोहिदर, आरक्षक उदय, महेश, गंगाराम,नागरसिह की गठित टीम ने ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीसी 6690 को उंडवा फाटा आंबुआ रोड ग्राम रामसिह की चौकी पर रोका तो ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीसी 6690 का चालक ट्रक को सड़क किनारे छोड़कर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुनील पिता बाबूलाल भाटी उम्र 35 साल निवासी शिव नगर रतलाम मध्य प्रदेश का होना बताया। ट्रक में भरे माल की जांच की तो उसमें 6000 बीयर की अवैध शराब की पेटियां भरी होना पाया गया। ट्रक क्रमांक RJ 09 GC6690 में भरे माउंट 6000 सुपर स्ट्रांग बीयर के बैच क्रमांक 55/15.06.24 कुल 1000/- पेटियों को अपेक्षित पंचान व बल की सहायता से उतारकर गिनती की गई। पेटी में 24 टीन के डिब्बे हैं, प्रत्येक पेटी में 500 मिली बीयर व शराब भरी हुई है, प्रत्येक पेटी में अवैध शराब की मात्रा 12 लीटर है, कुल मात्रा 12,000 लीटर है, प्रत्येक टीन की कीमत 130/- रूपये, प्रत्येक पेटी की कीमत 3120/- रूपये है। 1000 नग पेटियों में अवैध शराब की कुल मात्रा 12000 बल्क लीटर पाई गई, कुल अवैध शराब कीमत 31,20,000/- रूपये पाई गई तथा पंचान के समक्ष शराब की गिनती का पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी सुनील पिता बाबूलाल भाटी उम्र 35 साल निवासी शिव नगर रतलाम मध्य प्रदेश। आरोपी सुनील को विधिवत गिरफ्तार कर उक्त अवैध शराब व ट्रक 3118C मॉडल टाटा कंपनी जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक RJ09GC6690, चेसिस क्रमांक MAT466422E05198 व इंजन क्रमांक 41D84160308 लिखा हुआ है कीमती करीबन 36,000,00/- रुपए उक्त पंचान विकास व आजाद को सुपुर्द किया गया। जप्ती पत्र तैयार कर आरोपी चालक सुनील पिता बाबूलाल भाटी उम्र 35 साल निवासी शिव नगर रतलाम मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व अपराध धारा 34(2), 46 आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।