@सोनू सालवी
अलिराजपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन में सायबर सेल ने ठगी गई राशि 15,75,208 रुपये साइबर फ्रॉड का शिकार हुवे आवेदको को वापस कराये । सायबर फ्रॉड के तहत वर्ष 2023-24 मे सायबर सेल अलीराजपुर व्दारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्र मे रहने वाले आवेदक निम्न सूची अनुसार है ।
1.ज्ञानेन्द्रसिह चावडा अलीराजपुर-7,50,000/-
2. सुभम राठौड़ अलीराजपुर – 50,000/-
3.सलीम महोम्द आजाद नगर = 2,0000/-
4.शैलेन्द्र बामनिया अलीराजपुर – 38,121/-
5.सुक्मा रावत सोण्डवा – 40,000/-
6. सुनील चौधरी अलीराजपुर – 26,859/-
7. राधु पिता वेरला आम्बुआ – 23,706/-
8. फखरुदिन जोबट – 20,950/-
9. संतरसिहं रावत सोण्डवा – 23,000/-
10. अजित रमेशचन्द्र अलीराजपुर – 20,000/-
11. अरविन्द जेम्स आजाद नगर –2,86,322/-
12. संजु चौगड़ आम्बुआ – 18,250/-
13. भावसिह देवडा नानपुर – 55,000/-
14. आशुतोष राठौर अलीराजपुर -18,000/-
15. कविता भोरदू -5,000/-
इस प्रकार अति.पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन मे सायबर सेल से प्रधान आरक्षक. दिलीप चौहान , आरक्षक प्रमोद भयडिया , राहुल तोमर व्दारा त्वरित कार्यवाही कर 15 आवेदको के 15,75,208/- रुपये वापस करवाये गये ।
- पुलिस की आम जन से अपील
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास व्दारा आम जन से अपील कर बताया की सायबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान काँलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना ही सर्वोत्तम उपाय हैं वहीं दूसरी तरफ सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 या 7587616701 या Dial-100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराए।
सायबर पुलिस मित्र’ बना कर सायबर संबधी प्रशिक्षण दिया
साथ ही सायबर फ्राड को रोकने के लिये प्रत्येक थाना स्तर पर 02-02 ‘सायबर पुलिस मित्र’ बना कर सायबर संबधी प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे आवेदक की फ्राड / सोशल मिडीया संबंधी शिकायत पर प्राथमिक कार्यवाही तत्काल की जा सके । उल्लेखनीय है कि सायबर सेल अलीराजपुर ने अलग-अलग शिकायत में अवेदको के कुल 5 लाख रुपये होल्ड कराये गये हे जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर आवेदकों को राशि लौटाई जायगी ।