अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने विभागवार लंबित शिकायतों की समीक्षा की । इस दौरान उन्होने उपस्थित समस्त राजस्व अमल को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के ग्रामीणों को राजस्व से संबंधित नियमों की जानकारी कम होने से उनके द्वारा जमीनी विवाद और बंटवारे को लेकर जनसुनवाई या अन्य किसी माध्यम शिकायत की जाती है उन का निराकरण करना संभव नहीं है उन्हें कानून की जानकारी देकर उन्हे बताया जाए कि संबंधित जमीन , हिस्से आदि के लिए अनुविभागीय न्यायालय में केस दर्ज कर उक्त जमीनी प्रकरणों का निराकरण करना संभव हो सके ।इस दौरान उन्होने समस्त राजस्व अमले द्वारा गत दिवस किए गए छात्रावास , आश्रम आदि निरीक्षण की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में समस्त छात्रावास एवं आश्रम के अधीक्षकों को निर्देश जारी करे कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों को शुद्ध पेयजल एवं गुण पूर्णता भोजन उपलब्ध कराए । साथ ही उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया की प्रति सप्ताह औचक निरीक्षण करें और बनने वाले भोजन की गुणवत्ता देखे ।इस दौरान उन्होने सहायक आयुक्त जनजाति विभाग एवं शिक्षा विभाग के समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में संचालित समस्त स्कूलों पर राज्य शासन से प्राप्त पुस्तकों का वितरण शत प्रतिशत कराए । वर्तमान समय तक समस्त स्कूलों में पुस्तक वितरण का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है जिससे आगामी सप्ताह तक पूर्ण करे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिले के छात्रावास एवं आश्रमों में वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए विकासखण्ड अंतर्गत समस्त शा. संस्थाएँ, छात्रावास – आश्रमों में आवश्यक व्यवस्था करावे। संपूर्ण परिसर में यदि कहीं पानी ठहराव हो रहा है तो उसके निकास की व्यवस्था, इलेक्ट्रिक व्यवस्था बिजली के तार फटे-पुराने हो तो सुधरवाये , छतों में दरार -पानी रिसाव हो तो उक्त कमरे का उपयोग न करें साथ ही अन्य अति आवश्यक कार्य ठीक कराने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होने सीएम राईज स्कूल निर्माण , मॉडल स्कूल , नल जल योजना , राजस्व प्रकरणों आदि विभागों की योजना एवं शिकायतों से संबंधित समीक्षा की गई

Share.
Leave A Reply