अलीराजपुर । संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री प्रियांशी भंवर की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की 100 दिवसीय गतिविधियों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , लाडली लक्ष्मी योजना , पोषण ईफर में हितग्राहियों के मोबाइल वेरिफिकेशन आदि विभागीय योजना की समीक्षा की गई । इस दौरान सुश्री प्रियांशी भंवर ने बताया कि संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमन अंतर्गत 100 दिवसीय गतिविधियों का आयोजन 12 जुलाई तक किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम के तहत जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी स्तर पर शिविर लगाने के निर्देश दिए गए ताकि जिले में गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित हो सके ।इस दौरान परियोजना अधिकारी उदयगढ एवं अलीराजपुर ,सीडीपीओ , पर्यवेक्षक , शाखा प्रभारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी श्रीमती हिमानी राठौड़ द्वारा दी गई ।

Share.
Leave A Reply