@सोनू सालवी

अलीराजपुर। कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी उपस्थित नागरिकों से कहा की आगामी दिवसों में जो त्यौहार जिले में मनाए जाएंगे उस दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे के संबंध में इस बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक के द्वारा कलेक्टर डा बेडेकर ने बताया की जिले में किसी भी तरह माहोल खराब न हो इस बात की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिक की भी है । उन्होंने समाज के वरिष्ठ को अवगत कराते कहा कि जुलूस के दौरान डीजे हथियार एवं ज्वलनशील पदार्थ पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने समस्त मुस्लिम समाज प्रमुख से चर्चा कर कहा कि जिले में प्रतीक ताजिया पर समाज के चार-चार लोगों को ताजिए की देखरेख करने की जवाबदारी सोपी जाए । उक्त लोगो के नाम एसडीएम को भी अवगत कराए । जुलूस के रूट चार्ट और समय मय तारीख के साथ जिला प्रशासन को अवगत कराए । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तपिश पांडे को निर्देशित किया कि मोहर्रम जुलूस एवं तय स्थान का निरीक्षण करें और सुरक्षा आदि को लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करे । इस दौरान उन्होंने जगन्नाथ यात्रा के आयोजनकर्ता से चर्चा करते हुए यात्रा का रूट चार्ट और समय की जानकारी ली। इस दौरान आयोजन करता ने बताया कि दिनांक 11 जुलाई को जगन्नाथ यात्रा नरसिंह मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड एवं शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नरसिंह मंदिर पर समाप्त होगी। दोपहर में 2:30 बजे प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने आयोजनकर्ता से चर्चा करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान किसी तरह की भगदड़ या लापरवाही ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। जगन्नाथ यात्रा से संबंधित भजन संध्या और निवेदन यात्रा का आयोजन दिनांक 10 तारीख को किया जा रहा है वह समय पर पूर्ण किया जाए। इस दौरान पुलिस श्री राजेश व्यास ने सभी समाज प्रमुख एवं उपस्थित लोगों को बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म पर नजर रखी जा रही है जिले के किसी भी व्यक्ति द्वारा भड़काऊ पोस्ट या किसी सामाज के विरोध या किसी व्यक्ति विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की तो संबंधित के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा की त्योहार के समय ट्रैफिक प्रबंधन के लिए भी विशेष सावधानी रखी जाए।उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से आगामी त्योहार त्योहार मनाए । इस दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply