अलीराजपुर । रीना किराड निवासी नानपुर कोटवाल फलिया तहसील अलीराजपुर ने बताया कि म.प्र शासन द्वारा संचालित लाडली बहना योजना के माध्यम से मेरे और मेरे परिवार के पालन पोषण में कोई कमी नहीं हो रही है । लाडली बहना योजना से प्राप्त 1250 राशि से मेरे द्वारा परिवार के इस माह बच्चों की फीस , कॉपी किताबों और राशन लेने की व्यवस्था हो पाई जिससे मेरे और मेरे परिवार का उत्थान के साथ साथ जिले की अन्य ग्रामीण महिलाओं का भी उत्थान होगा । मैं मोहन भैया को धन्यवाद देती हूं । जो इस हितग्राहि मूलक योजना के माध्यम से गरीब एवं निराश्रित महिलाओं की मद्द कर रहे।