अलीराजपुर । गत दिवस कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आयुष मिशन सोसायटी एवं देवारण्य योजना से संबंधित अधिकारियों को बैठक जिला कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में की गई ।इस बैठक में डॉ एन एस वास्केल ने बताया कि आयुष मिशन सोसायटी के द्वारा किए जाने कार्यों की जानकारी देते हुए जिले में आयुष विभाग के द्वारा दी जाने सेवाओं जैसे वैद्य आपके द्वार , आयुष्मान आरोग्य मंदिर , आयुष रोग नियंत्रण कार्यक्रम , मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम , आयुष रोग निदान शिविर आदि की जानकारी दी गई, साथ ही पादप बोर्ड भोपाल के आदेश के परिपालन में एक जिला एक उत्पाद के लिए उद्यानिकी की सहमति से आंवले को नामांकित किया गया । बैठक में जिला आयुष अधिकारी डॉ एन एस वास्केल सहित ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी , अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे ,डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जोबट श्री विरेन्द्र सिंह बघेल , सहित समिति के समस्त अधिकारी उपस्थित थे ।