@सोनू सालवी

अलिराजपुर। आज गुरुवार प्रातः 10:00 बजे से वृहद स्तर पर अलीराजपुर ज़िले के समस्त थानों – चौकियों, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान मनाया गया । इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस परिवार की महिलायें- बच्चों ने अलग अलग स्थानों पर पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना योगदान दिया ।

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने थाना कोतवाली अलीराजपुर थाना चांदपुर व पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के साथ वृक्षारोपण किया तथा बादाम के एक पेड़ को उसकी देखभाल का जिम्मा लिया ।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर व सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी भी उपस्थित रहें।

इसी प्रकार एडिशनल एस पी प्रदीप पटेल ने थाना नानपुर व आम्बुआ, एसडीओपी नीरज नामदेव ने थाना जोबट व चंद्रशेखर आजाद नगर व Dsp महिला सेल ने थाना सोंडवा व बखतगड़ में पौधारोपण किया।पौधारोपण में पुलिस परिवार के महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

सम्पूर्ण जिले में थाना प्रांगण में आम, जाम, नीम, बादाम, जामुन, नींबू, चीकू के लगभग 1000 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया। वक्षारोपण कार्यक्रम में थानों में थाना स्टाफ व उनके परिवारजन के अतिरिक्त शहर के गणमान्य नागरिकों, जन प्रतिनिधियों व स्कूल के विद्यार्थियों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया ।

पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों के द्वारा एक एक पौधे की देखभाल का जिम्मा लिया तथा अंकुर app को डाउनलोड कर उनके द्वारा लगाए गए पौधे को app में अपलोड किया।

Share.
Leave A Reply