अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी को जिले में संचालित छात्रावास एवं आश्रम में उच्च शिक्षा एवं सुचारू व्यवस्था की जांच करने के निर्देश दिए । इन निर्देशों के परिपालन में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी डूडा जीपी अग्रवाल ने अलीराजपुर एकलव्य छात्रावास का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होने बच्चों को परसों गए भोजन की गुणवत्ता एवं स्कूल मे दी जा रही शिक्षा एवं उपस्थित शिक्षकों से छात्र छात्राओं की जानकारी ली । इस दौरान एकलव्य स्कूल प्राचार्य एवं डूडा कर्मचारी संजय लाकरे उपस्थित थे।