अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि आम लोगों के उपचार एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन दिनांक : 20 जुलाई 2024, शनिवार समय : प्रातः 9.00 से 4.00 बजे तक स्थान- डॉन बॉस्को एकेडमी स्कूल, अलीराजपुर में आयोजित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर का का भी आयोजन किया जाएगा । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने जिले वासियों से अपील की है कि इस स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराए और लाभ लेवे साथ ही शिविर में स्वास्थ्य लाभ एवं परीक्षण के लिए पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा ।