अलीराजपुर । जनसुनवाई का आयोजन डिप्टी कलेक्टर जी पी अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित हुई । इस जनसुनवाई में अंतर बाई पति गुजला निवासी बडी पोल द्वारा आवेदन दिया कि म.प्र शासन की योजना लाडली लक्ष्मी के कोई लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है जबकि मेरे द्वारा समस्त कागजी कार्यवाही पूर्ण की गई है डिप्टी कलेक्टर अग्रवाल ने उक्त आवेदन महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को आवेदन देकर पात्रता अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए । इसी प्रकार से पूर्व सहायक शिक्षक शंकर सिंह चौहान निवासी इंदर सिंह चौकी ने आवेदन देकर बताया कि दिसंबर 2022 में सेवानिवृत्त होने के बावजूद आज दिनांक तक पेंशन एवं वित्तीय प्रकरण का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है मुझे पेंशन का लाभ दिलाया जाए उक्त प्रकरण का डिप्टी कलेक्टर अग्रवाल ने सहायक आयुक्त विभाग के अधिकारी को सौंप कर संबंधित के पेंशन प्रकरण के निराकरण करने के निर्देश दिए । इसी तरह बिजली बिल कम करने , खेती की भूमि अतिक्रमण मुक्त करने , आधार कार्ड सुधार हेतु आदि प्रकार की समस्याओं से संबंधित 23 आवेदन पत्र प्राप्त हुए । उक्त प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को सौंप कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

Share.
Leave A Reply