अलीराजपुर । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जोबट विरेन्द्र सिंह बघेल ने की अध्यक्षता में एकलव्य विद्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान श्री बघेल ने उपस्थित प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि नए स्टाफ को कार्यभार सौंपे ताकि विद्यालय में शिक्षा और अन्य गतिविधियों में गति मिल सके । साथ ही उपस्थित स्टॉफ को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रावास में छात्र – छात्राओं के मेडिकल टेस्ट कराए और एनीमिया और सिकल सेल से पीड़ित बच्चों को चिन्हित कर तत्काल उपचार कराए साथ ही प्रत्येक बच्चे का प्रतिमाह मेडिकल टेस्ट अनिर्वाय रूप से करा कर उन्हे जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मेडिकल कार्ड में वर्तमान स्थिति दर्ज करें। उन्होने उपस्थित शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी से ही बच्चों के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए कार्ययोजना तैयार करे हर परिस्थिति में छात्रों का शत प्रतिशत परिणाम आने चाहिए । इस दौरान उन्होने पीआईयू अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी दिवसों में बिल्डिंग के लंबित कार्य पूर्ण करे।