अलीराजपुर 18 जुलाई 2024 । जिला आयुष अधिकारी डॉ नयनसिंह वास्कले ने बताया कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के द्वारा मलेरिया रोग नियंत्रण के लिए निर्देशित किया गया । जिसके तहत आज मलेरिया प्रभावित ग्राम सुखी बावड़ी , भोरण, बामन्टा , बेहड़वा ,बिड बड़ी में मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया से बचाव हेतु प्रथम चरण की प्रथम मलेरिया खुराक आयुष विभाग के जमीनी अमले द्वारा घर घर जाकर औषधी वितरण की गई । इस कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण 18 जुलाई , 25 जुलाई एवं 1 अगस्त को एवं द्वितीय चरण 22 अगस्त 29 अगस्त एवं 5 सितंबर को आयोजित होगा। प्रथम एवं द्वितीय चरण के माध्यम से प्रत्येक सदस्य को होम्योपैथी औषधि की 6-6 गोली सप्ताह में एक बार एवं 6 सप्ताह तक लेना होगा। इस कार्यक्रम के दौरान आयुष, महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहेगा।