अलिराजपुर। कट्ठीवाड़ा पुलिस को ईनामी बदमाशो को पकड़ने में सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना कट्ठीवाड़ा के अपराध क्रमांक 132/24 व 133/24 में अपहरण , रंगदारी एवं हत्या के प्रयास के फरार आरोपीगण अजय उर्फ अज्जू पिता संजय कनेश ( रु. 2000/- का इनामी, संतोष पिता मेहता भिंडे और मकड़िया पिता वज्जू लोहारिया को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय अलीराजपुर पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।